मिल्कीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इनायत नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने 20 वर्षों से फरार चल रहे एक अभियुक्त को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित इनायतनगर थाने की पुलिस टीम देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन, व तलाश वारण्टी में लगी थी। इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ा और पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली और पूछताछ की। तलाशी के दौरान पकड़े गए व्यक्ति के पास से विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ पुलिसिया पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सत्य नरायन मिश्रा पुत्र राम केदार मिश्रा निवासी ग्राम अमदेवा थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर बताया।
पुलिसिया जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि वाद संख्या 716/2009 से सम्बन्धित उक्त व्यक्ति काफी दिनों से न्यायालय से फरार है जिसके विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट भी जारी है। पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस टीम थाने ले आई जहां प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने उसके विरुद्ध मुअसं 441/1984 धारा 5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मुकुल भारती एवं हमराही सिपाही शुभम गुप्ता शामिल रहे।