– कहा सुकन्या से बेटियों को आर्थिक आजादी
अयोध्या। डाक विभाग की ग्रामीण डाक जीवन बीमा तथा सुकन्या समृद्धि योजना व अन्य जनउपयोगी योजनाओं को जन जन तक पहुचानें के उद्देश्य से फैजाबाद मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव की अध्यक्षता में पूरा ब्लाक के जानापुर तथा हैरिंग्टनगंज ब्लाक के शाहगंज में महा डाक मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष शिरकत करते हुए ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में कहा कि भागदौड़ के दौर में आज इन्सान का जीवन पल पल जोखिमों से भरा है साथ ही देश का किसान आज भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन संचय नही कर पाता इसलिए गरीबी उसका या उसके परिवार का पीछा नही छोड़ पाती है । ग्रामीण डाक जीवन बीमा में धन जमा करने से किसान या उसके परिवार को भविष्य में आर्थिक मजबूती मिलता है यह आम व्यक्ति के लिए लाभकारी है । साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में श्री दक्ष ने कहा कि भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध को रोकने एवं बेटियों को आर्थिक आजादी देने एवं उनके भविष्य को सँवारने के लिए हम सभी का दायित्व है कि आस पास के बच्चियों के अविभावकों को डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता खोलने के लिए प्रेरित करें । इस योजना में छोटी छोटी रकम जमा करने से बेटियों के पढ़ाई व विवाह के समय लाभ होगा इस अवसर पर श्री यादव ने बताया कि डाक जीवन बीमा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे डाक विभाग के कर्मचारी ही करते हैं। इसमें एजेंट शामिल नहीं है। जबकि जीवन बीमा करने वाली दूसरी कंपनियों में एजेंट के माध्यम से बीमा किया जाता है। जिसका लाभ एजेंट को भी मिलता है आरपीएलआईं में सभी बीमा कम्पनियों से कम किश्त और सभी से अधिक बोनस के साथ भुगतान किया जाता है । इस दौरान जानापुर के प्रधान राजेश सिंह ने अपने गांव की पात्र सभी बेटियों का सुकन्या खाता खुलवाने के लिए अभियान चलाने का वादा किया । संचालन करते हुए सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर 18 वर्ष पर आधा धन निकाला जा सकता है इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने दर्जनों बेटियों को सुकन्या समृद्धि पासबुक के साथ उपहार भेंट किया । ग्राम प्रधान .सतीश सिंह, सिरसिंड़ा प्रधान महेन्द्र सिंह सैकड़ों ग्राम वासियों के साथ डाक निरीक्षक दीपक मौर्य, मनोज कुमार, जयशंकर प्रसाद वर्मा, मो सगीर, विजय यादव, घनश्याम पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।