मिल्कीपुर।अयोध्या-रायबरेली 330ए फोरलेन पर मढ़हा नदी पर बने पुल के पास विट्ठलपुर संपर्क मार्ग की सीधी चढ़ाई होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।दौलतपुर मजरे विठ्ठलपुर निवासी अनंतराम पुत्र राम लौट ने जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए मांग किया है कि
अयोध्या-रायबरेली फोरलेन निर्माणकारी संस्था पीएनसी इंफ्राटेक ने विट्ठलापुर संपर्क मार्ग को फोरलेन से जोड़ते समय दोनों सड़कों की गहराई एवं ऊंचाई को ध्यान में न रखते हुए सड़क का निर्माण कर दिया जिससे विट्ठलपुर संपर्क मार्ग पर सीधी चढ़ाई होने के कारण अक्सर लोग वाहन समेत फोरलेन पर चढ़ते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं या 15 मीटर गहरी खाई में पलट कर गिर जाते हैं।
विगत दिनों यहां हुई बड़ी दुर्घटनाओं में एक सब्जी लदा पिकअप वाहन पलट गया था जिसमें कुछ लोग चोटिल भी हुए थे इसके अलावा इसी स्थान पर एक प्राइवेट विद्यालय की वैन पलट गई थी जिसमें उस पर बैठी शिक्षिका को काफी चोटें आई थीं।