एनएच 27 पर बड़े-बड़े गड्ढों से हो रही दुर्घटना, भाकियू ने सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एनएचआईके मेंटेनेंस अधिकारी पर लगाया लापरवाही का आरोप

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव के नेतृत्व में एनएच 27पर राजाराम पैलेस के सामने पंचायत करके कोतवाली प्रभारी अयोध्या कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि एनएचआई 27 के मेंटेनेंस अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा के लापरवाही से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इनको फोन द्वारा वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद द्वारा अवगत कराया गया गड्ढे की फोटो भी भेजी गई फोन पर इन्होंने आश्वासन दिया कि तत्काल गड्ढा सही कराया जाएगा गड्ढा न भरने से बाइक सवार अमन सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी मंगलपुर कॉलोनी देवकाली बाईपास थाना कोतवाली जनपद अयोध्या घायल हो गया है जिसका इलाज श्रीराम अस्पताल में हो रहा है

इसी तरह राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं पंचायत की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि मेंटेनेंस अधिकारी के ऊपर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होना चाहिए बाईपास पर तमाम छोटे-छोटे गड्ढे हो गए हैं जो की दुर्घटना को दावत देते हैं। अयोध्या कोतवाल ने ज्ञापन लेकर बताया कि कल तक गड्ढे नहीं भर जाते हैं तो मेंटेनेंस अधिकारी के ऊपर कार्रवाई होगी पंचायत में प्रमुख रूप से राजमणि यादव जिला उपाध्यक्ष शत्रुघन यादव जिला सचिव भगवान प्रसाद सरबजीत चंद्रबली सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  अगले माह तक तैयार हो जाएगा अयोध्या का 110 बेड का ट्रामा सेंटर
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya