अयोध्या। लखनऊ वाराणसी रेल प्रखंड पर शुक्रवार को ट्रेन पकड़ने के दौरान एक यात्री सोहावल रेलवे स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गया। यात्री को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बताया गया कि जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र स्थित गांव सिंहता लोहानी निवासी 40 वर्षीय माता प्रसाद पुत्र रामनाथ बिहार प्रांत के धनबाद में मेहनत मजदूरी करता है। शुक्रवार को वह अपने गांव से वापस काम पर जा रहा था।माता प्रसाद ने सोहावल रेलवे स्टेशन पर बिहार की ओर जा रही किसान एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश की। पहले उसने उसने अपना बैग बोगी में फेंका और फिर बोगी में चढ़ने की कोशिश कर रहा था कि पैर फिसलने के चलते प्लेटफार्म और बोगी के बीच में आ गया। हादसे में उसका एक पैर कूल्हे के पास से और दूसरा घुटने के पास से कट गया। माजरा देख रहे आसपास के लोगों ने हल्ला गुहार मचाया तो लोग बचाव को दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।
जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दोपहर बाद 2:05 पर गंभीर घायल माता प्रसाद को उपचार के लिए लाया गया।उपचार के दौरान 40 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है और मेमो पुलिस को भेजा गया है।
ट्रेन पकड़ने के दौरान हादसा, अधेड़ की मौत
26
previous post