कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
अयोध्या। कांग्रेसजनों ने भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर आरोप लगाने वाली उन्नाव रेप पीड़िता का एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होना एवं हादसे में दो लोगों की मौत होना जबकि पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में रहस्यमयी मौत पहले ही हो चुकी है। आज भी दुर्घटना में उपयुक्त ट्रक में नंबर ना पड़ा होना बहुत कुछ बयां करता है! उपरोक्त षड्यंत्रकारी घटना के विरोध में अयोध्या कांग्रेसजनों ने कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में नरेन्द्रालय से रिकाबगंज चैराहे तक में कैंडल मार्च निकालकर मृतकों को श्रद्धांजलि एवं पीड़िता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए न्याय दिलाने हेतु अपनी आवाज को बुलंद किया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने उन्नाव बलात्कार मामले में रविवार की दुर्घटना को साजिश करार दिया है। रायबरेली सड़क दुर्घटना में पीड़िता को गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि यह महज दुर्घटना नहीं थी बल्कि सबका सफाया करने की साजिश थी। कांग्रस नेताओं ने कहा पीड़िता का परिवार रविवार को रायबरेली जिला जेल में बंद परिजन से मिलने आ रहा था। जब उनके साथ यह षड्यंत्र कारी घटना घटित हुई कांग्रेसजनों ने उक्त मामले की सीबीआई से जांच कराकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाकर दोषियों को कड़ा से कड़ा दंड देने की मांग की।उक्त कैंडिल मार्च में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,जिला कॉर्डिनेटर दिनेश सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,उमेश उपाध्याय,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान,कवीन्द्र साहनी,एस पी चैबे,सुरेंद्र सिंह सैनिक,सुनील कृष्ण गौतम,सेवादल के बसंत मिश्रा,चंद्रपाल चतुर्वेदी,मंशा राम यादव,मोहम्मद अहमद टीटू,केशरी कुमार मिश्र,बंशीधर दुबे,अशोक श्रीवास्तव,राकेश मौर्या,सुखदेव सिंह,जफर हसन बब्लू,अहमद अली,रंजीत सोनकर,आनंद मौर्या,वीरेन्द्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।