हाईवे पर रोडवेज बस और बोलेरो जीप में हुई सीधी टक्कर
जीप पर सवार था सीआईएसएफ के एएसआई का परिवार
अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और एक बोलेरो जीप की सीधी टक्कर में एक ही परिवार के मासूम समेत चार की मौत हो गई। जबकि एक अधेड़ महिला को गंभीर हाल में उपचार के लिए जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। जीप सवार सभी अमेठी जनपद के जगदीशपुर में तैनात सीआईएसएफ के एएसआई के परिवार के थे और अपने गृह जनपद बिहार प्रांत से आ रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव को वाहन से निकालने के लिए मशीन का सहारा लेना पड़ा। हादसा अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुआ।बताया गया कि बिहार प्रांत के जिला सिवान स्थित गांव मधवापुर थाना सिसवन निवासी राजकुमार यादव परिवार के लोगों को लेकर अपनी बोलेरो जीप बीआर 29 पीए 1643 से अमेठी जनपद के जगदीशपुर जा रहे थे। जगदीशपुर इंडस्ट्रियल एरिया में उनके पिता छोटे लाल यादव केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक पद पर तैनात हैं। बुधवार की बोर लगभग 3:30 बजे हाईवे बाईपास पर अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के बूथ नंबर 4 के निकट पाली पेट्रोल पंप के पास बोलेरो जीप की विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस यूपी 65 डीटी 0194 से सीधी टक्कर हो गई। वाराणसी के कैंट डिपो किया बस सवारियां लेकर गोरखपुर की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बोलेरो जीप के परखच्चे उड़ गए और रोडवेज बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मियों की ओर से मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम तथा दिया कोतवाली को दी गई तो सूचना पर एसपी सिटी विजय पाल सिंह तथा अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके की नजाकत को देखते हुए तत्काल क्रेन मशीन मंगाई गई और मशीनों की मदद से जीप में फंसे घायलों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवा हाईवे पर आवागमन सुचारू कराया गया। इलाकाई पुलिस ने एंबुलेंस तथा पुलिस वाहन की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बोलेरो जीप चला रहे जिला अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने मासूम समेत चार को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल 50 वर्षीय महिला बलमी देवी पत्नी छोटेलाल को उपचार के लिए भर्ती कर लिया।बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे सीआईएसएफ के एएसआई छोटे लाल यादव के साले संतोष यादव ने बताया कि बोलेरो जीप में उनकी बहन 50 वर्षीय बलमी देवी पत्नी छोटेलाल, बहन का बेटा 25 वर्षीय राजकुमार तथा 15 वर्षीय अशोक कुमार और उनकी बेटी 28 वर्षीय प्रियंका व 3 माह का पोता सवार था। हादसे में राज कुमार अशोक कुमार प्रियंका और 3 माह के लड़के की मौत हो गई। बहन बलमी देवी को उपचार के लिए उन्होंने जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल सेंटर रेफर करवा लिया है।इस बाबत अयोध्या कोतवाल सुरेश पांडे ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करवा हाईवे पर आवागमन सुचारू कराया। शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।