अयोध्या। बड़ौदा यू.पी. बैंक एसी/एसटी इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन फैजाबाद क्षेत्र की बैठक सचिव श्री चुन्नी लाल जी की अगुवाई में हुई । जिसमे बैंक के कर्मचारियों की होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। संगठन को मजबूत बनाने हेतु सभी सदस्यों ने संकल्प लिया। तीन बैंको पूर्वांचल बैंक ,काशी गोमती बैंक एवं बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के समामेलन के पश्चात एसी/एसटी इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन को बृहद स्तर पर एकजुट करने का आवाह्न किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह , विशिष्ठ अतिथि ी सी पी मयूर , सुधीर कुमार रौशन , राजाराम , हीरालाल कनौजिया , शैलेन्द्र प्रियदर्शी , ी धर्मेन्द्र गौतम , बरेली, सुल्तानपुर , कानपुर, फतेहपुर के क्षेत्रीय इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मलित हुए। फैजाबाद की आम सभा की सफलता को देख कर अन्य क्षेत्र से आये हुए पदाधिकारी एवं सदस्य उत्साहित एवं संकल्पित हुए।
एसी/एसटी इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की हुई बैठक
16