असहायों व घुमंतू मवेशियों को भी करा रहे भोजन
अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर द्वारा कोरोना महामारी के दौरान असहायों की सेवा हेतु एबीवीपी फ़ॉर ह्यूमैनिटी अभियान चला रही है। संकट के इस समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में सेवाभाव से जुटा हुआ है। देश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली अयोध्या महानगरी में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सेवा कार्य मे जुटे हुए है द्य पूरे महानगर में कई टोलियों के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता असहायों के लिए भोजन आदि का निर्माण कर वितरित करने का कार्य कर रहें है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कोरोना वायरस से बचने के लिए खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और लोगों को भी इसका पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसके लिए अभियान के प्रारम्भ से ही विभिन्न दुकानों के बाहर उचित दूरी पर पेंट और चूने से गोले बनाए जा गए थे जिससे सामान लेने आने वाला हर व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सके। छात्राओं द्वारा 700 मास्क बना कर वितरित किया जा रहा है। इसी तरह विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में भोजन वितरण के कार्य में लगे हैं। जरूरतमंद लोगों के पास भोजन के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेनीगंज अयोध्या स्थित छात्र शक्ति भवन कार्यलय पर अन्नपूर्णा रसोई तैयार किया गया है , जहां पर जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। विभाग संगठन मंत्री अभिलाष ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता इस बात का भी पूरा ख्याल रख रहे है कि सेवा और सहायता के इस कार्य को पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ किया जाए जिससे किसी जरूरत मंद को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रत्येक दिन 1000 भोजन के पैकटों का वितरण अयोध्या महानगर के 8 स्थानों पर कर रही है द्य साथ ही अयोध्या महानगर के मंत्री आशुतोष द्वारा बंदरो को केला,खीरा , चना, और गेहूं आदि खिलाने के कार्य कर रही है। अयोध्या में घूम रहें पशुओं को फल , सब्जी भोजन खिला रही है द्य इस सेवा अभियान के अंतर्गत सेवा कार्य मे प्रमुख रूप से डॉ रोहित सिंह , विवेक सिंह मोनू , रमन सिंह , बृजेश वर्मा , शशांक कसौधन , आकाश सिंह , भोलू , सुजीत , यश , आशुतोष , राज , अभिषेक , अतुल , विष्णु आदि कार्यकर्ता सेवा कार्य मे सहयोग कर रहे है द्य