प्राथमिक विद्यालय माझा कला में बतौर शिक्षक तैनात ओम प्रकाश यादव नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली इलाके में परिवार समेत रहते थे
अयोध्या। मसौधा शिक्षा क्षेत्र में न्याय पंचायत समन्वयक के रूप में तैनात एक शिक्षक की सोमवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मसौधा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माझा कला में बतौर शिक्षक तैनात ओम प्रकाश यादव नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली इलाके में परिवार समेत रहते थे। रोजमर्रा के मुताबिक सोमवार की सुबह वह पैदल टहलने के लिए निकले थे लेकिन काफी देर तक घर वापस नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मामले की सूचना पुलिस को दी तो कोतवाली पुलिस ने बताया कि सुबह एक शख्स का शव फोरलेन बाईपास पर पंचवटी होटल के पास पाया गया है। किसी वाहन की टक्कर से मृतक का चेहरा बिगड़ गया है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त शिक्षक ओम प्रकाश यादव के रूप में की। मृतक मसौधा शिक्षा क्षेत्र में न्याय पंचायत समन्वयक का काम देख रहे थे। नगर कोतवाल नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।