मिल्कीपुर । कुमारगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने घर में लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर करीब दो लाख रुपए के जेवरात व नकदी पार कर दी परिजनों ने कुमारगंज पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरे कलूट तिवारी गांव निवासी सुरेश दत्त तिवारी के दो बेटे राजकुमार व विजय कुमार गांव के उत्तर पक्का घर बना रखा है दोनों भाइयों में राजकुमार तिवारी कोलकाता शहर में व विजय कुमार तिवारी दिल्ली शहर में रहकर नौकरी करते है, पिता सुरेश दत्त का कहना है कि दोनों बेटे एक ही मकान में रहते हैं गांव के अंदर पुराना मकान है जिसमें वह स्वयं रहते हैं बीते 17/18 की रात अज्ञात चोरों ने गांव के बाहर बने घर में लगे गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और अन्य कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखे उनके दोनों बहुओं का बॉक्स वा सूटकेस जिसमें उनके जेवरात जिसकी कीमत करीब 2लाख रुपए के जेवरात नगदी उठा ले गए घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब गांव के कुछ ग्रामीण गांव के बाहर शौच के लिए गए तो देखा चाइनर खुला हुआ चाइनर में लगा ताला टूटा हुआ पड़ा था।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी राजकुमार के पिता सुरेश दत्त तिवारी को दी मौके पर पहुंचे पिता सुरेश दत्त ने ग्रामीणों की मौजूदगी में अंदर घर में घुस कर देखा तो अन्य कमरों के ताले टूटे थे वही अंदर रखा बाक्स सूटकेस सहित अन्य सामान गायब मिले चोरी की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश सिंह ने हंड्रेड पुलिस को दी चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस व हंड्रेड पुलिस जांच में जुट गई वही घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर उत्तर दिशा में झाड़ी के पास से बक्स व सूटकेस जिसका ताला टूटा हुआ पड़ा मिला व सारा सामान गायब था पुलिस ने बक्सव सूटकेस को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई थाना अध्यक्ष कुमारगंज राजेश का कहना है कि वह किसी काम से बाहर गए हैं चोरी की उन्हें जानकारी मिली है मौके पर पुलिस भेज कर जांच कराई जा रही है चोरी की घटना का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा।
गेट का ताला तोड़कर लगभग दो लाख के सामानों की चोरी
12
previous post