in ,

विद्यालय में जमकर उड़े अबीर गुलाल

अयोध्या। गायत्री पब्लिक स्कूल रेवतीगंज में होली का त्यौहार हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली के त्यौहार के अवकाश से पूर्व विद्यालय के बच्चों और अध्यापकों ने अबीर गुलाल के साथ जमकर होली खेलने के साथ-साथ एक दूसरे से गले मिलकर अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

प्रबंधक उमाशंकर शुक्ल ने बच्चों को अपने अभिभावकों की देखरेख में होली का पर्व मनाने और किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने के साथ अपने से बड़ों और बुजुर्गों का विशेष सम्मान करने के अलावा उनके सानिध्य में ही होली पर्व मनाने की नसीहत दी। पूरा कार्यक्रम प्रशासनिक अधिकारी प्रभा शंकर शुक्ल के दिशा निर्देशन और प्रधानाचार्य शिखा दूबे के साथ विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं की देखरेख में संपन्न हुआ। उप प्रबंधक रमाशंकर शुक्ल ने सभी बच्चों को होली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इसे भी पढ़े  रामपथ निर्माण में ध्वस्त हुए प्राचीन शिव हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना की मांग ने पकड़ी तेजी

What do you think?

Written by Next Khabar Team

होली के हुड़दंग में डूबे अधिवक्ता, जमकर खेली होली

महिला सशक्तिकरण के लिए समाज में जगानी होगी चेतना : प्रो. प्रतिभा गोयल