-किसान पी.जी. कालेज बहराइच में ग्रहण किया असिस्टेण्ट प्रोफेसर का पदभार
अयोध्या। नाका, तिलकनगर, कल्याण सिंह वार्ड के डॉ. अभिनव द्विवेदी ने उच्चतर शिक्षा आयोग की असिस्टेण्ट प्रोफेसर अर्थशास्त्र की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश एवं माता-पिता का नाम रोशन किया। अभिनव द्विवेदी ने 27 अगस्त को किसान पी.जी. कालेज बहराइच में असिस्टेण्ट प्रोफेसर का पदभार ग्रहण किया। बताते चलें कि इससे पूर्व श्री अभिनव द्विवेदी ने जुलाई 2022 में लोक सेवा आयोग की राजकीय इण्टर कालेज की परीक्षा में प्रदेश में टाप किया था।
अभिनव द्विवेदी का लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। अभिनव के पिता डॉ. विश्वनाथ द्विवेदी राजकीय पीजी कालेज में हिन्दी तथा भाषा विभाग विभाग में प्रोफेसर हैड हैं। माता डॉ. अनामिका द्विवेदी एक कुशल गृहिणी एवं अभिनव की प्रेरणा स्रोत हैं। अभिनव ने अपनी सफलताओं का श्रेय माता-पिता तथा गुरूजनों को दिया है। अभिनव की शिक्षा दीक्षा जे.बी. अकादमी अयोध्या तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से हुई है।