अयोध्या। अभिनव द्विवेदी पुत्र डॉ. विश्वनाथ द्विवेदी ने उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा अर्थशास्त्र विषय में चयनित होकर मान बढ़ाया। बताते चलें कि अभी पिछले महीने अभिनव द्वारा लोक सेवा आयोग से अर्थशास्त्र विषय की प्रवक्ता परीक्षा में टॉप किया गया।
अभिनव ने स्नातक/परास्नातक बीएचयू से टॉप किया है। वर्तमान में डा. राममनोहर लोहिया अवध विवि से अर्थशास्त्र विषय में शोध कार्य कर रहे है। अभिनव नेट एवं जेआरएफ उत्तीर्ण है। उनका लक्ष्य आईएएस बनना है। 2020 में वे आईएएस के साक्षात्कार तक पहुंच चुके हैं। अभिनव के पिता डॉ. विश्वनाथ द्विवेदी राजकीय पीजी कालेज में प्रोफेसर हिन्दी के पद पर कार्यरत है। अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता परिवार और गुरूजनों को दिया है।