मिल्कीपुर। अयोध्या में देव दीपावली पर रिकॉर्ड कायम करने की जो योजना बनाई गई थी उसी के हर्षोल्लास मे डूबे ग्रामीण क्षेत्र भी कहीं पीछे नहीं रहे । ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों व बाजारों में दीप जलाकर खुशी मनाई गई। थाना इनायत नगर क्षेत्र में स्थित प्राचीन आस्तिक धाम मंदिर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद व ग्रामीणों की मदद से 51 सौ दीप प्रज्ज्वलित किया गया
इस मौके पर रणजीत यादव,भारीलाल,ज्ञानी यादव, अजय यादव, बलराम तिवारी,धनेष विश्वकर्मा,पवन तिवारी,सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। वहीं रेवतीगंज बाजार में स्थित केएस पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य बृजेश तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने अल्पकालीन रामलीला का मंचन किया, छोटे-छोटे बच्चे राम और हनुमान के रूप में अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।