अयोध्या। शहर के रिकाबगंज क्षेत्र में अलका टावर के पास स्थित आस्था मेडिकल एजेंसीज (सर्जिकल एवं जेनेरिक दवाओं) के भव्य शॉप का शुभारंभ विधिवत पूजा पाठ के साथ हुआ। इस संबंध में आस्था मेडिकल एजेंसीज के प्रोपराइटर अभिषेक सिंह ने बताया कि शहर के नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शहर के मध्य में सर्जिकल एवं जेनेरिक दवाओं के शॉप को खोला गया है जिसमें प्रमुख रुप से समस्त प्रकार की जेनेरिक दवाएं संपूर्ण रेंज में उपलब्ध है इसके साथ ही समस्त प्रकार के ऑपरेशन से संबंधित सभी सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध है प् श्री सिंह ने शहरवासियों से सेवा का अवसर देने की अपील की है उद्घाटन अवसर पर अयोध्या केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवि आनंद मन्नू, निर्मित नंदन, पुष्कर जयसवाल ,संतोष पांडे सोम श्रीवास्तव, शरद खत्री के अलावा बड़ी संख्या में शहर के सम्मानित लोग मौजूद थे।
आस्था मेडिकल एजेंसी का हुआ उद्घाटन
20
previous post