एमआरडी स्कूल में खेल प्रशिक्षण शिविर संपन्न
फैजाबाद। एमआरडी इण्टर नेशनल स्कूल में संचालित खेल प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। शिविर का समापन प्रेस क्लब के अध्यक्ष व जिला तैराकी संघ के अघ्यक्ष हरिकृष्ण अरोडा विशिष्ट अतिथि जिला बास्केटबाल संघ के सचिव संजय शर्मा, विद्यालयी क्रीडा समिति के सचिव धर्मेन्द्र सिंह खिलाडियों को पुरस्कृत कर किया।
एम.आर.डी इण्टर नेशनल स्कूल में 20 मई से चल रहे खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि ने खिलाडियो को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक अनुशासित व्यक्ति का निर्माण करता है, उन्होने विद्यालयो को आह्वाहन किया कि स्वस्थ छा़त्र स्वस्थ भारत की परिकल्पना के साथ हम सब को विद्यालयों में छात्रो के शिक्षण व्यवस्था के साथ उसके स्वास्थ पर भी काम करना होगा।ं विशिष्ठ अतिथि संजय शर्मा और धर्मेन्द्र सिंह, अनिल गुप्ता, बलबीर सिंह ने भी खिलाडियों को संबोधित किया। विद्यालय के प्रबंधक फतेह बहादुर वर्मा ने विद्यालया के छात्रो को खेल के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने की बात कही। विद्यालय की प्रधानचार्या सुनीता सिंह ने अतिथियों को स्वागत किया। इस अवसर पर शिविर मे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों में खो-खो में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कैलाश वर्मा, हितेन्द्र वर्मा, हेमन्द रिचा को, क्रिकेट में श्रेयश ़ित्रपीठी, सुजल पांडेय, नवनीत, लक्ष्य, अन्नू रोप स्केपिंग में आराध्या, आर्या, कशिश, शिवानी, दिपिका, को श्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया। इस अवसर पर शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाडियो सहित खेल प्रशिक्षक क्रिकेट मनीष सिंह, रोप स्केपिकं अनुज कुमार, संचालन में ए0रम0शेख खो-खो में अनमोल को पुरस्कृत किया गया।