-बड़ी संख्या में लोगों ने थामा आप का दामन
अयोध्या। आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि लगभग 12000 वार्ड हैं और 763 इकाई है जिन पर आम आदमी पार्टी मजबूत प्रत्याशियों को उतारेगी. उन्होंने कहा सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव लड़ा जाएगा एवं हमारा सबसे बड़ा मुद्दा होगा नगर निकायों में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करना. उन्होंने कहा हाऊस टैक्स,वाटर टैक्स और कमर्शियल टैक्स के नाम पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है जिसे समाप्त करना आम आदमी पार्टी का उद्देश्य होगा और हमारा नारा भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका एवं भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम होगा जिसमें नगरीय क्षेत्रों की साफ-सफाई आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता होगी.।
श्री सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में जनता ने मौका दिया तो मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे । जहां लोगों के इलाज निशुल्क होंगे। इलाज के साथ-साथ डॉक्टरों के परामर्श भी फ्री दिए जायेंगे। सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली डब्क् में 15 साल से व्याप्त भाजपा के कुशासन को दिल्ली की जनता ने इस बार समाप्त कर दिया वहां आम आदमी पार्टी की जीत हुई. उन्होंने कहा कि गुजरात में 13 प्रतिशत वोट आम आदमी पार्टी को मिला अर्थात 41 लाख वोट आप को मिले और यही वजह है कि आम आदमी पार्टी को अब एक राष्ट्रीय पार्टी की पहचान मिल चुकी है । लोग बडी संख्या में आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं।
सभाजीत सिंह की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोगों ने रीडगंज पार्टी कार्यालय पर आप की सदस्ता ली। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख लोगो में रामकोट वार्ड से राजकुमार गुप्ता, सरदार पटेल वार्ड से शिवकुमारी वर्मा, विवेकानंद वार्ड इकबाल नेता अपने अपने समर्थको के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर नदीम रजा यू के द्विवेदी, सूरज प्रधान, एम पी सिंह नवीन यादव, फरीद अहमद मो इसराइल हर्षवर्धन कोरी गायत्री मिश्रा मोहित महाराज, सचिन गुप्ता मास्टर शारजाह ,आसिफ, रमेश कुमार, सिराज अहमद सहित कई आप पदाधिकारी मौजूद थे।