सहारनपुर से योगेश दहिया, गौतम बुद्ध नगर से प्रो. श्वेता शर्मा व अलीगढ़ से सतीश चंद शर्मा होंगे उम्मीदवार
ब्यूरो। आम आदमी पार्टी ने लोक सभा 2019 चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की पार्टी के प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह ने आम आदमी पार्टी की PAC ने स्वीकृति के बाद उत्तर प्रदेश में सहारनपुर से अन्ना आंदोलन से जुड़े किसान नेता योगेश दहिया गौतमबुद्ध नगर नोयडा से प्रो.श्वेता शर्मा अलीगढ़ से सतीश चंद्र शर्मा AAP के प्रत्याशी होंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में चुनिंदा सीटों पर चुनाव लड़ेगी । प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव देश में लोकतंत्र , संवैधानिक संस्थाओं को बचाने का चुनाव है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीती तो देश में फिर लोकसभा के नहीं होंगे चुनाव यह बात कोई और नहीं बीजेपी के सांसद और उनके नेता कह रहे हैं श्री सिंह ने कहा कि नफरत की राजनीति जुमलेबाजी के खिलाफ जनता इस बार अपना जनादेश देगी। प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह बीजेपी सरकार पर जनता से किए गए वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार देने किसानों को फसल का लागत का डेढ़ गुना मूल्य भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने में नाकाम रहा है ।श्री सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर सांसद संजय सिंह जनपदों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की है । आम आदमी पार्टी प्रदेश में मजबूत संगठन वाले जिलों में अपने उम्मीदवार उतारेगी ।