जवानों की सेवा समाप्त करना भाजपा सरकार की पकौडा रोजगार के बाद कटोरा रोजगार योजना :सभाजीत सिंह
ब्यूरो।। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने यूपी के 25 हजार होमगार्ड जवानों की सेवाओं को समाप्त करने पर योगी आदित्यनाथ की सरकार पर जोरदार हमला किया। कहा कि बीजेपी सरकार का पकोड़ा रोजगार के बाद यह कटोरा रोजगार योजना है । और लोगों को भीख मांगने पर मजबूर कर रही है। कहा, की युवाओं को रोजगार देने के वादे के साथ सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी सरकार रोजगार देने के बजाय लोगों के रोजगार ले रही है प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की गलत नीतियों की वजह से होमगार्ड जवान के 25 हजार परिवार सड़क पर आ गए हैं उन्होंने कहा कि ’इस सरकार ने जहां एक तरफ पिछले समय चुनाव में वादा किया था कि रोजगार को बढ़ावा देंगे, दूसरी तरफ हर विभाग में छंटनी का काम शुरू कर दिया गया है। होमगार्डों के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि समान काम का समान वेतन, उसके बाद भी यह सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर रही है। होमगार्ड जो थाने में ड्यूटी के इतर कई महत्वपूर्ण काम करते हैं, यह सरकार रोजगार की व्यवस्था को समाप्त कर लोगों को बेरोजगार करने में लगी है। 25 हजार होमगार्डों को हटाना, यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि कि आम आदमी पार्टी सरकार की इस नीति का विरोध करती है होमगार्ड के जवानों व उनके परिवार के साथ खड़ी है यूपी सरकार से मांग करती है कि सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें और होमगार्ड के 25 हजार जवानों को बेरोजगार होने से बचाएं।