कश्मीरी पंडितों की हत्या व आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की नृशंस हत्या, कश्मीर में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं और मोदी सरकार की विफलता के ख़लिफ़ आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने गांधी पार्क में संगठन निर्माण प्रभारी वंश राज दूबे के नेतृत्व में धरना/प्रदर्शन किया और कश्मीरी के लोगों की सुरक्षा की मांग को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

जिला संगठन निर्माण प्रभारी वंश राज दूबे ने कहा कि जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनके घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है उन्हें मारा जा रहा है, उनकी हत्याएं की जा रही है, यह मानवता और देश के खिलाफ है और इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है । कश्मीर जल रहा है और मोदी सरकार विपक्षियों को जेल भेजने में व्यस्त है ।

जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस तरह की घटनाओं से कश्मीरी पंडित डरे हुए हैं। वो पलायन कर रहे हैं। दहशत के माहौल में रोजी, रोजगार और व्यापार छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि कश्मीर के हालात में सुधार के लिए और वहां कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएं। आए दिन हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याएं हो रही हैं आतंकियों के लिए खिलाफ सख्त कार्रवाई हो जिससे कश्मीरी पंडितों को पलायन न करना पड़े और वो सुरक्षित माहौल में अपने परिवार सहित गुजर-बसर कर सकें।

इसे भी पढ़े  कुछ अलग सोचेंगे तभी होगा नवाचार : डॉ.पवन कुमार तिवारी

विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का कर रही दुरुपयोग

-निवर्तमान जिला अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति ने कहा मोदी सरकार आतंकवादी घटनाओं को रोकने के बजाय विपक्ष के खिलाफ सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की गिरफ़्तारी के बाद मोदी जी ने शिक्षा क्रांति के जनक दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की योजना शुरू कर दी। तीन साल पहले एसीबी में की गई फर्जी शिकायत पर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है ।

उन्होंने कहा कि मोदी जी कितनी भी जांचे करा लें आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कुछ नहीं मिलेगा पहले भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के दफ्तर पर रेड डलवा चुके हैं कुछ नहीं मिला, उप मुख्यमंत्री के यहां रेड डलवा चुके कुछ नहीं मिला, 30 से ज्यादा विधायकों के खिलाफ कार्यवाही की गई कोर्ट से सभी विधायक बाईज्जत बरी हो गए । आम आदमी पार्टी जनहित के मुद्दों पर सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाती रहेगी आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता डरने और झुकने वाले नहीं हैं ।

प्रदर्शन में रुदौली विधानसभा के प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा गोसाईगंज विधानसभा के प्रभारी आलोक कुमार द्विवेदी, मोहम्मद इसराइल, मिल्कीपुर विधानसभा के प्रभारी हर्ष वर्धन कोरी,शारजाह मास्टर, सूरज प्रधान, कुलभूषण साहू, विकास वर्मा, संदीप पटेल गायत्री मिश्रा, गुड़िया खान, नीलेश चतुर्वेदी, सरवरी, यू के द्विवेदी राजू पाठक सुनील कुमार मौर्या, मोहम्मद इसरार, लव कुश विश्वकर्मा जवाद अहमद हयातुल्लाह , विकास मिश्रा , राधिका पांडे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya