आप प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली चुनाव को लेकर की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
अयोध्या। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार शिक्षा, चिकित्सा, बिजली पानी फ्री, महिलाओं को बसों में फ्री यात्रा और सुरक्षा को लेकर मार्शल की तैनाती जैसे काम करके एक नया इतिहास लिखा है ।
श्री सिंह फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार हेतु कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सिविल लाइन स्थित एक होटल सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने चुनाव में जितना वादा किया था उससे ज्यादा काम करके दिखाया है देश की यह पहली ऐसी राज्य सरकार है जिसने अपने सभी वादे पूरे किए हैं। जिसके बल पर अगला चुनाव भी अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता की मूलभूत सुविधाओं शिक्षा ,स्वास्थ्य ,बिजली ,पानी के मुद्दे पर दिल्ली में पार्टी ने अपने पहले ही कार्यकाल में जनता की अपेक्षाओं को पूरा करके दिखाया। आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार द्वारा बनाये गए स्कूल और अस्पताल की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सभी मोर्चों पर विफल है उत्तर प्रदेश में जंगलराज है सरकारी अस्पतालों में दवाइयों का अभाव है युवाओं को रोजगार देने की जगह सरकार निकाल रही हैं योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों युवाओं के साथ ही नहीं बल्कि आम आदमी के साथ भी वादाखिलाफी की है। रेल किराया गैस सिलेंडर के दाम बिजली की दरों में वृद्धि के बाद सरकार ने रोडवेज की बसों में यात्रा करने वालों के लिए भी महंगाई बढ़ा दी है अब 10 पैसे प्रति किलोमीटर रोडवेज का सफर सरकार ने महंगा कर दिया है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गंगा बक्स सिंह संचालन जिला सचिव अनिल कुमार प्रजापति ने किया।
बैठक के दौरान दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रचार करने के लिए अपनी सहमति दी साथ ही साथ अपने क्षेत्र से ऐसे एक-एक व्यक्ति को साथ लेकर चलने की बात कही जिनका परिवार दिल्ली में रहता है। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगा बक्स सिंह अनिल कुमार प्रजापति मोहम्मद इसराइल गायत्री मिश्रा डॉक्टर शौकत अली साही शबनम खान मोहम्मद शारजाह प्रहलाद शर्मा रिंकू राम कोरी नरेंद्र कुमार तिवारी दिलीप कुमार वर्मा सत्येंद्र वर्मा मोहम्मद नदीम रजा अशोक कुमार गौड़ रमेश सिंह चंदन सिंह पालीवाल सरदार करमजीत सिंह आग प्रमुख रूप से मौजूद थे।