मया बाज़ार। अंजुमन गुलशने मदीना की कमेटी की तरफ से बारह रवी उल अव्वल के मौके पर सालाना जलसा जश्ने ईद मिलादुन्नबी प्रोग्राम का इन्तेखाब हज़रत मौलाना मोहम्मद मुस्तकीम की सरपरस्ती में सम्पन्न हुआ। जिसमें हाफ़िज़ असरार , कारी मेराज , मौलाना फरियाद आलम, मौलाना पैकर रज़ा सहित कई आलिमों ने अपने बेहतरीन अंदाज़ में नबी की शान में नातिया कलाम पेश किए तथा अन्त में हज़रत मौलाना अल्लामा मुफ्ती कमाल अख्तर ने हज़रत मुहम्मद के बयानात पेश किए । और पूरे भारत ( मुल्क) में अमन – चैन ( शांति) कायम रहने की दुआएं मांगी गई। इस अवसर पर मोहम्मद अंसार , वारिस अली कामरान , मोहम्मद कैफ , चांद बाबू , मकसूद , जिगिनियाँं सरजमीं आस्ताने के खादिम एवं युवा समाजसेवी ( खादिमे अवामुन्नास ) एम व ए व इदरीशी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत फरमाई।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मया बाज़ार सालाना जलसा हुआ मुकम्मल
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …