रूदौली ।जन्माष्टमी पर्व सम्पन्न होने के बाद गुरुवार की शाम तमसा नदी में ग्रामीणों के साथ मूर्तियों को विसर्जित करने गए एक नव युवक की तमसा नदी में डूबने से मौत हो गई।जिसका काफी मसक्कत के बाद गोताखोरों की सहायता से शुक्रवार की शाम पुलिस ने शव बरामद किया है।घटना कोतवाली रूदौली क्षेत्र के लोहानी का पुरवा मजरे अमहटा गांव की है ।जहाँ श्री कृष्ण जन्माष्ठमी के उपलक्ष्य में छठ मनाने के बाद ग्रामीणों द्वारा पूजन अर्चन की गई मूर्तिया गुरुवार को विसर्जन के लिए पौराणिक तमसा नदी लाई गई थी।इस दौरान तमसा नदी में नहा रहा एक युवक डूब गया।सूचना पर पहुची रूदौली पुलिस ने काफी प्रयास किया लेकिन नदी में डूबे युवक का पता नही चल सका।शुक्रवार को प्रशासन द्वारा गोताखोरों को बुलवाया गया ।दिन भर चले रेस्क्यू में गोताखोरों युवक का शव बलदन पुरवा गांव के समीप बरामद कर लिया। युवक की पहचान शिव सरन पुत्र बच्चू लाल उम्र लगभग 20 निवासी लोहानी का पुरवा मजरे अमहटा के रूप में हुई।शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि युवक घर का अकेले कमाऊ सपूत था।घर मे छोटा एक भाई व एक बहन है ।पिता कैंसर की बीमारी से पीड़ित है।परिवार का करुनाक्रन्दन देख हर कोई द्रवित हो रहा था।घटना की जानकारी होने पर कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ,क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव के सुपुत्र आलोक चन्द्र यादव व दिनेश यादव दिन भर तमसा नदी के तट पर डटे रहे।कोतवाल रूदौली ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा जा रहा।
मूर्तियों को विसर्जित करने गए युवक की तमसा नदी में डूबने से मौत
8
previous post