बारुन बाजार में पुलिस चौकी के सामने कट पर दो मोटरसाइकिलों की हुई टक्कर

मृतक विपिन कुमार यादव (फाइल फोटो)
मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर बारुन बाजार में पुलिस चौकी के सामने कट पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार को हुए सड़क हादसे में खंडासा थाना क्षेत्र के ग्राम सतनापुर धरौली निवासी विपिन कुमार यादव (28) पुत्र शिव बहादुर यादव की मौत हो गई। जबकि इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम देवरिया निवासी भीम यादव (31) पुत्र सूर्यराम यादव घायल हो गए।
स्थानीय पुलिस के अनुसार विपिन यादव अयोध्या की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कट पर सड़क पार कर रहे भीम यादव की बाइक से उनकी टक्कर हो गई। सुपर स्प्लेंडर पर सवार विपिन को हेलमेट पहने होने के बावजूद सिर में गंभीर चोट आई।
चौकी प्रभारी अविनाश प्रताप सिंह ने एंबुलेंस से उसे जिला चिकित्सालय भिजवाया।एंबुलेंस पर तैनात चिकित्सक डॉ. दीपक ने बताया कि नाजुक हालत के कारण दोनों को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान विपिन की मौत हो गई।
मृतक विपिन यादव अपने परिवार में अपने पिता के दो भाइयों में इकलौता पुत्र था। वह जवाहर नवोदय विद्यालय अयोध्या से 2017 में पास आउट था और प्राइवेट सेक्टर में कार्यरत था। जानकारी मिलते ही पोस्टमार्टम हाउस अयोध्या पर बड़ी संख्या में उसके नवोदय के साथी और सहपाठी पहुंचे। सभी ने मौन रखकर उसे श्रद्धांजलि दिया।
फोरलेन पर रॉन्ग साइड से जा रहे बाइक सवार की टक्कर से युवक घायल
मिल्कीपुर। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन स्थित बारुन बाजार में मंगलवार शाम 5 बजे एक सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद इबरार के अनुसार,घायल मोहम्मद सरवर (35) निवासी मेहदौना अपनी बाइक पर भोला चाय की दुकान के सामने खड़े थे, इसी दौरान कुचेरा की तरफ से एक युवक ग्लैमर बाइक संख्या यूपी 43 आर 6744 से रॉन्ग साइड से मोबाइल पर बात करते हुए आया और सरवर की बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया।
सूचना मिलते ही 1033 एंबुलेंस से घायल सरवर को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एंबुलेंस में तैनात डॉ. दीपक ने बताया कि सरवर को काफी गंभीर चोटें आई हैं उसका पैर भी फ्रैक्चर हुआ है।