-तीन लाख बकाया न वापस करने पर गला घोंट की थी हत्या
अयोध्या । अयोध्या कोतवाली के चूड़ामणि चौराहे के निकट किराए का कमरा लेकर रहने वाले गाजीपुर निवासी युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी डा गौरव ग्रोवर ने बताया कि 28 जून को चूड़ामणि चौराहे के पास ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव के मकान स्थित एक कमरे में गाजीपुर जिले के थाना खानपुर क्षेत्र स्थित के भुजेहुवा निवासी राजेश सिंह (45) का शव मिला था। पोस्टमार्टम में पता चला कि मौत कलाई की नस कटने से नहीं बल्कि गला घोंटने के कारण हुई है।
इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और मृतक की पत्नी सोनी सिंह की शिकायत पर मंगलवार को बगल के कमरे में किराए पर रहने वाले धर्मवीर सिंह (25) और उसकी मां रम्भा सिंह निवासीगण ग्राम नसीरुद्दीनपुर थाना खानपुर जिला गाजीपुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। बुधवार की सुबह अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा और रानोपाली चौकी प्रभारी बृजभूषण पाठक की पुलिस टीम ने महोबरा अंडरपास स्थित सर्विस लेन से धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार किया है।
उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त नींद की दवा का एक पत्ता,एक चाकू और अंगौछा बरामद किया है। ब्याज पर बाँटने के लिए धर्मवीर अपनी जमीन बेंच तीन लाख रूपये लाया था और गत वर्ष यह रकम राजेश को दी थी। इधर शादी के बाद राजेश ने धर्मवीर से दूरी बनानी शुरू कर दी थी और विशाल को अपने साथ कर लिया था। साथ ही रकम धर्मवीर को वापस करने में आनाकानी कर रहा था और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा था।
धर्मवीर का कहना है कि शुक्रवार की रात राजेश ने उसकी मां के हाथ बना खाना खाया था और उसने खाने में नींद की तीन गोली मिला दी थी। नींद में आने के बाद अंगौछा से राजेश का गला घोंट दिया तथा घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए चाकू से कलाई की नस काट दी। इस अवसर पर एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी,सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी मौजूद रहे।