-सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
अयोध्या । नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी उपभोक्ता का एटीएम कार्ड बदलकर उसके बैंक खाते से 40 हजार रूपये गाजियाबाद निवासी युवक ने निकाले थे। सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने उसको नवीनमंडी फ्लाई ओवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का मेडिकल परीक्षण करवा चालान किया है।
चौकी प्रभारी रिकाबगंज उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के खिड़की अली बेग रिकाबगंज का निवासी आनंद कुमार पुत्र स्व.मिठाई लाल सोमवार को रकम निकालने के लिए सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम गया था। दोपहर 12 बजे वह अपने एटीएम कार्ड से रकम निकाल ही रहा था कि मशीन से रुपया निकलने के पूर्व एटीम बूथ में घुसे एक व्यक्ति ने उसको ट्रांजेक्शन तत्काल कैंसिल करने को कहा था। इसी दौरान युवक ने एटीएम कार्ड बदल लिया।
थोड़ी देर बाद मोबाइल पर 40 हजार रूपये निकाले जाने का मैसेज आया तो ठगे जाने की जानकारी हुई थी। जिसके बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय विमल बंसल पुत्र जय प्रकाश निवासी अंगरौला थाना ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है।