गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे के पूर्वी रेलवे क्रासिंग के समीप सोमवार की दोपहर में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे एसआई सुनील सिंह यादव मनीष कुमार चीता सिपाही अंकित पांडे व मनोज यादव ने शव को कब्जे में ले लिया।
तलाशी में युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान नरेंद्र यादव s/oअच्छाराम यादव निवासी रामपुर पुआरी उपरहार थाना महराजगंज के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक़ दोपहर में एक ट्रेन गोसाईगंज की तरफ से अकबरपुर की तरफ जा रही थी। वह जैसे ही पूर्वी क्रासिंग को पार कर थोड़ी ही दूर गयी थी कि तभी एक युवक दौड़ता हुआ आया और पटरियों के बीच में लेट गया।
जब तक लोग कुछ समझते तब तक ट्रेन उसके सर को चीरती हुई आगे निकल गयी। एसआई सुनीलसिंह यादव ने बताया कि सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों युवक की शिनाख्त किया और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया।