केसीसी पर दोस्त ने निकाल लिये रुपये, मांगने पर टरकाता रहा
अयोध्या। दोस्त की धोखेबाजी से पीड़ित युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुसाइड नोट मिलने से मामले का खुलासा हुआ है। अब पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही है। मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार का है जहां एक युवक ने अपने किसान क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल कर अपने दोस्त की मदद की थी लेकिन दोस्त ने पैसे वापस करने से मना कर दिया।
जानकारी के अनुसार केसीसी से दिए गए रुपए वापस ना मिलने पर कोतवाली हैदरगंज क्षेत्र के भैरोपुर टिकरा गांव के पूरे नाऊ के निवासी 25 वर्षीय रणजीत कोरी पुत्र रघुराज कोरी ने गांव के बाहर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची हैदरगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं मृतक के घर मिले सुसाइड नोट और पिता के शिकायती पत्र पर हैदरगंज पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश में पुलिस टीम भेज दिया है ।
मृतक के पिता ने बताया कि सुबह तीन बजे उसका पुत्र शौच की बात कहकर घर से बाहर निकला था और नहीं लौटा काफी खोजबीन करने के उपरांत उसका शव गांव के बगल स्थित एक ईंट भट्ठे के बगल बबूल के पेड़ से फांसी के फंदे में लटका हुआ मिला । उसके पुत्र के केसीसी से बीकापुर कोतवाली के तखनीपुर असरेवा निवासी रोशन लाल पुत्र सर्वादीन ने रुपए निकाल लिया था जिस को मांगने के लिए कई बार उसका पुत्र रोशनलाल के पास गया परंतु रोशनलाल उसे टरकाता रहा ।
जिसका सुसाइड नोट उसके पुत्र ने घर में रखी डायरी में लिखा है जो पुलिस को सौंप दिया गया है । थाना अध्यक्ष हैदरगंज राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पिता और सुसाइड नोट के आधार पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपी की तलाश में दो पुलिस टीम रवाना कर दी गई है ।