-सूरत मुजफ्फरपुर डाउन ट्रेन से घर वापस रहा था प्रदीप पाण्डेय
सोहावल। बड़ागांव रेलवे क्रासिंग से दक्षिण शनिवार देर शाम एक युवक को खून की उल्टी होता देख लोगों ने मामले की सूचना चौकी प्रभारी सत्तीचौरा एस पी सिंह को दी। जिसकी पहचान रुदौली कोतवाली क्षेत्र के गौहन्ना गांव निवासी प्रदीप पांडेय पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल उम्र लगभग 24 वर्ष के रुप में हुई।जब तक लोग कुछ समझ पाते इसी बीच उसकी मौत हो गयी।जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।
गौहन्ना गांव निवासी भुसावल पाण्डेय व अमरनाथ पाण्डेय ने बताया कि बीते दो माह पूर्व प्रदीप सूरत शहर में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था।शुक्रवार को सूरत शहर से सूरत मुजफ्फरपुर डाउन एक्सप्रेस ट्रेन से घर आ रहा था।
बड़ागांव बाजार पहुंचते ही उसे खून की उल्टी होने लगी इसी बीच उनकी मौके पर मौत हो गई। चौकी प्रभारी सत्तीचौरा एस पी सिंह ने बताया कि मृतक के पास रेलवे का टिकट मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
युवक का हुआ पीएम
.रुदौली कोतवाली क्षेत्र के गौहन्ना गांव निवासी युवक प्रदीप कुमार पांडेय पुत्र राम कृपाल का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रौनाहीं थाना क्षेत्र के बड़ागांव बाजार में मौत हुई थी।
परिजनों का कहना है कि प्रदीप कमाकर सूरत से लौट रहा था। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद घर जाने के लिए बड़ागांव बाजार पहुंचा था कि अचानक उसको खून की उलटी हुई और मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह साफ़ होगी।