-प्रेशर ज्यादा होने के कारण काफी मशीन में हुआ ब्लास्ट
अयोध्या। जनपद के इनायत नगर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम काफी मशीन में धमाका होने से इसको चला रहा युवक दिव्यांग हो गया। गंभीर हाल में जिला अस्पताल लाए जाने के बाद सर्जन उसका क्षतिग्रस्त दाहिना हाथ काटने के लिए आपरेशन में जुट गए हैं।
इनायतनगर थाना क्षेत्र निवासी कैटर्स राहुल चौरसिया को इसी थाना क्षेत्र के शेखनपुर गांव निवासी वागीश पाठक ने अपने यहां आयोजित भागवत कथा के भंडारे में भोजन बनाने का ठेका दिया था। कैटर्स की तरफ से थाना क्षेत्र के ही पूरे सुकई का पुरवा निवासी युवक आलोक यादव (25 वर्ष) पुत्र रमेश यादव को काफी मशीन चलाने के लिए लाया गया था,जबकि इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक श्याम सिंह पाल को उसके सहयोग में लगाया था।
श्याम का कहना है कि प्रेशर ज्यादा होने के कारण काफी मशीन में ब्लास्ट हो गया और आलोक यादव का दाहिना हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में उसको गंभीर हाल में जिला अस्पताल लाया गया है। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विशाल चौधरी ने बताया कि आलोक का दाहिना हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। सर्जन के सुझाव पर उसका क्षतिग्रस्त हाथ काटा जा रहा है।