मृतक युवक की पसंद के विरुद्ध परिजनों ने तय कर दी थी अलग शादी
सोहावल । रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र अंतर्गत कोटडीह सरैया के मजरे दिलीप का पुरवा निवासी प्रदीप पुत्र रमेश कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष की लाश कमरे के छत के कुंडे से लटकती मिलने पर घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पसंद के विरुद्ध परिजनों ने अलग शादी तय कर दी थी। जिससे आहत हो युवक ने देर रात फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। हालांकि इस सम्बन्ध में परिजन युवक की मौत से आहत किसी भी बात की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं दिखाई दिये।