अयोध्या। नंदीग्राम भरत कुंड के सरोवर में डूबने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताया गया कि शाहगंज बाजार के मुकीमपुर उर्फ पहाड़पुर निवासी भानू साहू पुत्र राधेश्याम साहू अपने तीन मित्रों के साथ मंगलवार दोपहर भरतकुंड जाने के लिए निकला था।
इसी दौरान शाम करीब 3 बजे चारों दोस्त भरत कुंड के सरोवर में स्नान करने के लिए गए। सभी स्नान कर रहे थे लेकिन सरोवर की सीढ़ियो पर काई जमा होने के चलते भानू साहू का पैर फिसल गया और वह सरोवर के भीतर गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
गोताखोरो द्वारा 1 घंटे की मेहनत के बाद युवक का शव बरामद निकाला गया। तथा एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर भेजा गया। जांच पड़ताल के बाद चिकित्सक अनुराग गुप्ता ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंची बीकापुर कोतवाली पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई शुरू की गई और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।