रूदौली। रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मानपुर गांव में पशुओं के चारे के लिए पुवाल काटने की मशीन में फंसकर युवक की मौत हो गई।चीखपुकार पर ग्रामीणों ने काफी मसक्कत कर युवक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी समोराज पुत्र ननकू उम्र 40 वर्ष मवेशियो के चारे हेतु मशीन से पुवाल काट रहा था तभी अचानक मशीन के सापट में फंस कर घायल हो गया।ग्रामीणों ने गंभीर हालत में उसे निकाल कर अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुवाल काटने की मशीन में फंसकर युवक की मौत
7
previous post