अयोध्या। का.सु. साकेत पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ,शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित सात दिवसीय (21- 27 अगस्त) अयोध्या पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम एम.के. सिंह द्वारा जे पी एन सिंह सभागार में मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एमके सिंह ने सभागार में उपस्थित छात्र छात्रों एवं अध्यापक गणों को संबोधित करते हुए एनबीटी के पुस्तकों के प्रति अपने अनुभव एवं दिलचस्पी को साझा करते हुए सभी को न्यास की पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने न्यास द्वारा आयोजित विभिन्न पुस्तक मेलो एवं सचल पुस्तक प्रदर्शनी का सराहना करते हुए न्यास के सहायक निदेशक मुकेश कुमार से इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल पर अयोध्या में आयोजित कराने का आग्रह किया। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के सहायक निदशक ने न्यास के विभिन्न योजनाओं (पुस्तक प्रदर्शनी , ग्राम पंचायत पुस्तकालय, राष्ट्रीय ई पुस्तकालय) पर ध्यान केंद्रित किया।
उन्होंने बताया न्यास द्वारा 1972 से संचालित विश्व पुस्तक मेले के आगामी संस्करण का आयोजन 10- 18 जनवरी 2025 को होना सुनिश्चित हुआ। कार्यक्रम के अंत में न्यास के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच का संचालन प्रोफेसर असीम त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, फैजाबाद, उदया पब्लिक स्कूल एवं साकेत पी जी कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर न्यास के किताबों का अवलोकन एवं क्रय किया।