– गोसाईगंज में एकता यात्रा की तैयारी तेज, तारुन ब्लॉक में हुई बैठक, 20 नवम्बर को जाना बाजार से परशुराम महाविद्यालय तक निकलेगी पदयात्रा
अयोध्या। गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित एकता पदयात्रा को सफल बनाने के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। यह पदयात्रा आगामी 20 नवम्बर को जाना बाजार से शुरू होकर परशुराम महाविद्यालय, तारून बाजार में संपन्न होगी, जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
यात्रा की अगुवाई पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू’ करेंगे। जिसको सफल बनाने के लिए तारुन ब्लॉक में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें हर स्तर पर तैयारियों की समीक्षा हुई और जिम्मेदारियां तय की गईं। बैठक में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पर भी चर्चा हुई। पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ‘खब्बू’ ने कहा कि एकता पदयात्रा एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सशक्त करने का माध्यम है। मातृभूमि प्रेम से ओतप्रोत भाजपा कार्यकर्ता, युवाशक्ति, व आम जनता जब एक साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे, तब गोसाईगंज की धरती राष्ट्रवाद के जयघोष से गूंज उठेगी। इस यात्रा को एतिहासिक बनाने की जिम्मेदारी लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्य करना है। हमें यहां से एक संदेश देने की तैयारी करनी है।
क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिला प्रवासी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा समाज के हर व्यक्ति तक राष्ट्रवाद की विचारधारा को पहुंचाने माध्यम है। एकता पदयात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है, सबकी जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। यह यात्रा ऐतिहासिक होगी। उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान जनता के अधिकारों को सशक्त करने का एक व्यापक प्रयास है। लोकतंत्र तभी सफल होता है, जब हर नागरिक की आवाज़ मतदान के माध्यम से व्यवस्था तक पहुंचती है। एक भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रहे, इस संकल्प के साथ हमें एसआईआर के अभियान से जुड़ना है।
भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि एकता पदयात्रा में हर बूथ का समावेश होना चाहिए। इसके लिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोगो को संवाद स्थापित करके उन्हें पदयात्रा के लिए आमंत्रित करें। मौके पर जिला महामंत्री राघवेंद्र पाण्डेय, विधानसभा संयोजक विनीत सिंह बिन्नू, जिला उपाध्यक्ष राममोहन भारती, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फयाराम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुनील राजपूत, मण्डल अध्यक्ष मया शत्रुघ्न मोदनवाल ,मंडल अध्यक्ष वीरभान सिंह, मण्डल अध्यक्ष गोसाईगंज शिव कुमार यादव, मण्डल अध्यक्ष तारून पतिराज वर्मा, शिवम सिंह, दयानन्द दुबे, सच्चिदानन्द मिश्रा, मनोज पांडे मौजूद रहे।