जनवरी में होगा उपजा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अधिवेशन को यादगार बनाने की तैयारी बैठक में लिए गए कई निर्णय

अयोध्या। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) का राष्ट्रीय विशाल सम्मेलन अगले जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाएगा । जनवरी माह में होने वाले इस राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को एक आवश्यक बैठक देवकाली स्थित अनंत शिखर के सभागार में संपन्न हुई । 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अयोध्या इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने बताया कि सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं । सम्मेलन में  नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी व उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष रतन दीक्षित के अलावा प्रेस काउंसिल ऑफ इडिया के सदस्य प्रज्ञानंद चौधरी एवं प्रसन्न मोहंती शामिल होंगे । सम्मेलन में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अलावा गैर प्रांतों राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश बिहार उड़ीसा महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल कर्नाटक केरल हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा दिल्ली सहित कई प्रांतों के वरिष्ठ पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है ।

सम्मेलन की तैयारी के लिए जनपद के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में पत्रकारों की समस्याओं पत्रकारों को पेंशन एवं पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों को निशुल्क आवास अयोध्या में पत्रकारों के लिए पत्रकार पुरम कॉलोनी बनाए जाने आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं को रखा जाएगा। इसके अलावा उपजा मीडिया डायरेक्टरी का विमोचन भी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी पत्रकारों को बीमा योजना से आच्छादित करने की बात भी जोरदार ढंग से उठाई जाएगी। इस दौरान आयोजित बैठक में पत्रकारों की समस्या और उसके निराकरण पर भी विचार किया गया । पत्रकारों के उत्पीड़न पर भी चिंता व्यक्त की गई।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी

 बैठक में उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता उपाध्यक्ष राकेश वैद अजय श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया संगठन मंत्री पवन पांडे राकेश तिवारी रवि मौर्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव आशुतोश पाठक आर पी पांडेय विवेक वर्मा मीसम खान महानगर अध्यक्ष महेंद्र उपाध्याय महामंत्री योगेश सिंह जितेन्द्र तिवारी अरविंद यादव उदयन आदि पत्रकार मौजूद रहे। 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya