-पुलिस लाइन स्थित फायर स्टेशन में शोक परेड का हुआ आयोजन
अयोध्या। अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन स्थित फायर स्टेशन में शोक परेड का आयोजन किया गया तथा जागरूकता अभियान के लिए रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साथ ही जागरूकता अभियान के पत्रक का विमोचन हुआ और अधिकारियों व कर्मचारियों को झंडा लगाया गया।
इसी दिन 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर हुए भीषण अग्निकाण्ड में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अग्निशमन कार्य करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी थी। उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है तथा आगजनी से होने धन हानि को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान शुर किया जाता है। प्रति वर्ष एक सप्ताह तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता था लेकिन इस बार कर्मियों की कमी और बढ़ी हुई आगजनी की घटनाओं को लेकर जागरूकता अभियान तीन दिन ही चलेगा।
फायर स्टेशन पुलिस लाइन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी की मौजदगी में फायर सर्विस कर्मियों की ओर से शोक परेड किया गया और 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इसके बाद एसपी ग्रामीण साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम पी सिंह,अग्निशमन द्वितीय अधिकारी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फायर टेंडर के साथ निकली रैली ने फतेहगंज, चौक, रिकाबगंज आदि क्षेत्र में लोगों को पीए सिस्टम,बैनर व पत्रक आदि के माध्यम से आग से बचाव के लिए जागरूक किया।