-तहसील समाधान दिवस पर नदारद रहे अधिकारीयों पर होगी कार्रवाई
सोहावल। उप जिलाधिकारी ने 61फरियादियों की शिकायत सुनी। मौके पर 16 मामले का निस्तारण करा दिया गया।शेष मामले को निस्तारण के लिये सम्बंधित विभाग को सौंपा गया।जिलाधिकारी के द्वारा चेतावनी देने के बावजूद संपूर्ण समाधान दिवस से गैर हाजिर रहकर लापरवाही बरतने वाले विभागीय जिम्मेदारों का सिलसिला थम नहीं रहा है।
सोमवार को सोहावल में आयोजित हुये तहसील समाधान दिवस पर फिर 9 विभागीय अधिकारी दिवस से गैर हाजिर रहे। उप जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने इनकी उपस्थिति चेक करते हुए पंजिका में अनुपस्थित दिखाया।बीते माह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुए समाधान दिवस पर गैर हाजिर रहे 11 विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की यादें ताजा हो गई।
जिनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया गया था। दिवस पर गैर हाजिर पाये जाने वालों में सहायक वन अधिकारी, कृषि उत्पादन मंडी समिति, विपणन विभाग उप मंडी ज़ुबेरगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल, डिप्टी सीएम ओ,सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता सिंचाई, एवं चकबंदी अधिकारी शामिल रहे। उप जिलाधिकारी ने बताया कि गैर हाजिर रहे विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए संस्तुति रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जा रही है। जैसा आदेश मिलेगा उसी तरह कार्रवाई की जायेगी।