-पकड़े गए अजगर को वन कर्मियों की टीम कुचेरा नर्सरी पर लाकर पिंजरे में कैद कर रखा
मिल्कीपुर। कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत उछाह पाली गांव में वन कर्मियों की टीम ने कई घंटो के रेस्क्यू के बाद भारी विशालकाय अजगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली है। पकड़े गए अजगर को वन कर्मियों की टीम कुचेरा नर्सरी पर लाकर पिंजरे में कैद कर रखा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते बृहस्पतिवार की रात उछाहपाली ग्राम पंचायत स्थित शेरपुर गांव के ग्रामीणों ने वन विभाग के बीच प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव को गांव के पास स्थित तालाब के किनारे विशाल का अजगर के मौजूद होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बीट प्रभारी ने वन कर्मियों की टीम में शामिल इंद्रजीत सिंह अनिल यादव एवं राम अंजर को सर्प मित्र राज मिश्रा के साथ मौके पर भेजा।
वन कर्मियों की टीम ने सर्प मित्र के साथ कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया और कुचेरा बीट स्थित नर्सरी पर ले आए। बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए भारी भरकम अजगर को जंगल में छोड़ा जाएगा।