बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में डॉ. सैमुअल हेनीमैन की प्रतिमा स्थापित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-देवकाली स्थित बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पहुंचे प्रदेश के आयुष मंत्री


अयोध्या। मंगलवार को देवकाली स्थित बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में होम्योपैथी के जनक डॉ. सैमुअल हेनीमैन की प्रतिमा स्थापित की गई। इस ऐतिहासिक अवसर पर मूर्ति का अनावरण उत्तर प्रदेश के आयुष विभाग के मंत्री दया शंकर दयालु ने किया। मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार सिंह ने मंत्री दयालु का फूलो की माला पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद विशिष्ट अतिथि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा का भी सम्मान किया। चिकित्सक व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए मंत्री दयालु ने कहा कि डॉ. हेनीमैन ने होम्योपैथी जैसी चिकित्सा पद्धति को विश्वभर में स्थापित कर लाखों लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योगदान दिया। उन्होंने इस प्रतिमा स्थापना को होम्योपैथी के प्रति सम्मान और इस चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कॉलेज में साफ-सफाई देख प्राचार्य की प्रशंसा की। होम्योपैथी के बारे में बताते हुए कहा की एक समय ज़ब हमारे बेटा बेटी छोटे थे तो हम अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए एलोपैथ में गए थे। तब एक ने बताया था की अंग्रेजी दवा से बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। तब से आज का दिन है हमारे बच्चे चाहे हिन्दुस्तान में हों या फिर बाहर। होम्योपैथिक दवा का ही इस्तेमाल करते हैं।

इसे भी पढ़े  स्टेट हाईवे पर लगा दिया भारी वाहनों के प्रवेश वर्जित का बोर्ड

यही नहीं बे लोग ज़ब जाने लगते हैं तो हम लोग उन्हें होम्योपैथिक दवा भी साथ ले जाने के लिए कहते हैं। उन्होने बताया की जर्मनी के बाद भारत में ही सबसे अधिक होम्योपैथिक दवा की जा रही है। उन्होंने कहा की कॉलेज के लोग रोजाना कार्य शुरू करने से पहले हैनिमेन की मूर्ति के सामने खड़े होकर उनके संघर्षो को याद करें।डॉ अनिल मिश्रा ने बताया की कभी अस्पताल राम मंदिर के सामने हुआ करता था, लेकिन यह प्रदेश सरकार की ही देन है की यहाँ भूमि देकर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज बना दिया। उन्होने कहा की होम्योपैथी संघर्ष, साधना और सेवा है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशीष कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि यह प्रतिमा न केवल होम्योपैथी के प्रति श्रद्धांजलि है, बल्कि यह छात्रों को इस चिकित्सा पद्धति के प्रति प्रेरित भी करेगी। उन्होंने कहा कि कॉलेज में होम्योपैथी के क्षेत्र में शोध और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों ने इस अवसर पर होम्योपैथी के महत्व और इसके वैज्ञानिक आधार पर अपने विचार साझा किए। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन ने होम्योपैथी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ विकास सिंह ने कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल, आवास व ओपीडी बढ़ाने के लिए जगह मांगी थी, मंत्री की और से भरोसा दिया गया है। रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा व छात्र-छात्राएं आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya