-पलिया लोहानी में 4.18 करोड़ से बन रहा केजीबीवी, 70% निर्माण पूरा
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण परिवेश की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में अभूतपूर्व कदम उठा रही है। इसी क्रम में हैरिंग्टनगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पलिया लोहानी (पूरा पंडरी) में प्रस्तावित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। यह विद्यालय क्षेत्र की गरीब, वंचित और समाज के अंतिम पायदान पर खड़ी बालिकाओं के लिए शिक्षा का नया द्वार खोलने जा रहा है।
4.18 करोड़ की लागत से बन रहा अत्याधुनिक आवासीय विद्यालय
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत बनने वाले इस विद्यालय पर कुल 4.18 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग को सौंपी गई है। शुरुआत: 12 नवंबर 2024,लक्ष्य पूर्णता: 11 दिसंबर 2025 सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ एक वर्ष में ही 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जो सरकार की तेज गति से विकास कार्य कराने की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया विद्यालय परिसर
नये केजीबीवी भवन में बेटियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। एकेडमिक ब्लॉक में शामिल होंगी मुख्य सुविधाएं:
विशाल पुस्तकालय सह गतिविधि कक्ष,अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब,विज्ञान लैब एवं प्रयोगात्मक सामग्री,व्यावसायिक प्रशिक्षण कक्ष,भोजन कक्ष एवं स्वच्छ पेयजल व्यवस्था,आधुनिक शौचालय,पर्यावरण के अनुकूल खुले और सुरक्षित अध्ययन स्थल,छात्रावास भवन में सुरक्षित एवं स्वच्छ आवास व्यवस्था,बालिकाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समुचित सुविधाएं। इन सभी सुविधाओं का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को शहर जैसा बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराना है।
स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह, बोले अब हमारी बेटियां होंगी सुरक्षित
विद्यालय निर्माण के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेटियों को दूर के स्कूलों में भेजना पहले जोखिम भरा और कठिन था, लेकिन अब गांव में ही सुरक्षित आवासीय विद्यालय बन जाने से उनकी बेटियां आत्मनिर्भर बन सकेंगी और उच्च शिक्षा हासिल कर पाएंगी।
500 से अधिक बालिकाओं को मिलेगी निःशुल्क आवासीय शिक्षा
यह नया केजीबीवी कक्षा 6 से 12 तक की 500 से अधिक बालिकाओं को निःशुल्क आवासीय शिक्षा प्रदान करेगा। इससे न सिर्फ उनकी पढ़ाई सुगम होगी, बल्कि उनकी ऊर्जा, आत्मविश्वास और भविष्य को नई दिशा मिलेगी।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को जमीनी धरातल पर उतार रही सरकार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का तेजी से निर्माण एवं उन्नयन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बेटियों की शिक्षा को केवल नारा भर नहीं मानती, बल्कि इसे जमीन पर उतारकर ग्रामीण बेटियों को मुख्यधारा से जोड़ रही है।