मिल्कीपुर। रामनगरी अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की तेज रफ्तार कार शनिवार शाम हादसे का शिकार हो गई। अचानक सड़क पर आए सांड से टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी और सड़क किनारे बनी बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए खेत में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि सांड लगभग 20 मीटर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चारों पहिए ऊपर होकर खेत में पलटी मिली। मौजूद लोगों ने कार को सीधा कर सभी को बाहर निकाला।और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घटना अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुमारगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज चौराहे के पास शाम करीब 5 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज गति में थी, तभी अचानक एक सांड सड़क पर आ गया। चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार डिवाइडर से टकराई और उछलते हुए सड़क किनारे खेत में जा पलटी।
कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों और राहगीरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और एंबुलेंस को सूचना दी। घायलों को संयुक्त सौ शैय्या चिकित्सालय, कुमारगंज पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में दिल्ली के लाजपत नगर निवासी प्रशांत, अवि और अनीस समेत तीन महिलाएं सवार थीं। ये सभी टोयोटा कार (नंबर डीएल 12 सीडी 0980) से अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रशांत वर्मा ने बताया कि घायलों को हल्की चोटें आई हैं और सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है। सूचना मिलते ही कुमारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उपनिरीक्षक विमल यादव व कांस्टेबल शशिकांत मिश्रा ने घटनास्थल का जायजा लिया और यातायात को सुचारु कराया।