-अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा
मिल्कीपुर। एनएच 330ए अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर बरई पारा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बाइक सामने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा घुसी।
मिली जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र के साराय हेमराज पूरे नेवाज का पुरवा गांव के निवासी 20 वर्षीय गुलशन यादव और 15 वर्षीय आदित्य कुमार यादव बाइक यूपी 42 बीआर 8314 से कुमारगंज की ओर किसी काम से गए थे। वापसी के दौरान जब वे बरई पारा से तेंधा बाजार की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक सामने चल रही ट्रैक्टर-ट्राली पीछे से जा घुसी।
स्थानीय लोगों ने दोनों घायल युवको को तुरंत प्राइवेट वाहन से स्थानीय सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ अनमोल पाठक और फार्मासिस्ट शिवाजी वर्मा ने आदित्य कुमार यादव को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल गुलशन यादव को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर रेफर कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के अनुसार, दुर्घटना तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग का नतीजा थी। पुलिस ने मृतक आदित्य कुमार यादव के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।