-मीठे गांव टोल प्लाजा के कर्मियों की दबंगई से क्षेत्रवासी ग्रामीण एवं व्यापारी परेशान
मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के मीठे गांव स्थित एनएचएआई टोल प्लाजा कर्मियों के प्रभाव में आकर इनायत नगर पुलिस ने स्टेट हाईवे से होकर गुजरने वाले बड़े वाहनों को रोके जाने व्यवस्था को पुनः लागू कर दिया है। यही नहीं इनायत नगर पुलिस ने स्टेट हाईवे पर वाहनों का यातायात रोक जाने हेतु होम गार्ड्स की तैनाती भी कर दी है।
वहीं दूसरी ओर से टोल कर्मियों द्वारा एनएचएआई के आदेश का हवाला देते हुए स्टेट हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होने संबंधी बोर्ड भी गाड़ दिया है। और तो और टोल कर्मियों की ओर से कुचेरा स्थित शाहगंज मोड़ के स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ लोहे के बड़े-बड़े पिलर गाड़कर वाहनों का प्रवेश रोके जाने की पूरी तैयारी कर ली गई है, जिसके चलते अब क्षेत्रवासी ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठे गांव के पास टोल स्थापित किया गया है, जहां से होकर वहां अयोध्या की ओर प्रवेश करते हैं।
टोल केंद्र से 2 किलोमीटर पहले स्थित कुचेरा बाजार से एक राजकीय राजमार्ग पिपरी जलालपुर होते हुए अंबेडकर नगर को जोड़ता है। विगत 1 वर्ष पूर्व इसी स्टेट हाईवे के मोड़ पर इनायत नगर पुलिस ने टोल कर्मियों के प्रभाव में आकर दो होमगार्ड तैनात कर दिए थे जो अवैध वसूली करते हुए वाहनों को रोके और छोड़े जाने का सिलसिला जारी कर रखे थे। क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं वाहन स्वामियों के भारी विरोध के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी और तत्कालीन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह ने अवैध पुलिस बैरियर हटवा दिया था।
एक वर्ष बाद अब फिर टोल कर्मियों को अवैध वसूली की युक्ति सूझ गई है। उन्होंने अब उक्त राजकीय राजमार्ग से वाहनों का आवागमन ही बंद करने की योजना बनाते हुए इनायत नगर थाने से दो होमगार्ड की तैनाती करवा ली है। इस संबंध में इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक रतन कुमार शर्मा का कहना है कि होमगार्ड की ड्यूटी कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए लगाई गई है, जबकि क्षेत्रवासी ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मार्ग से कभी भी कांवड़ियों का आना-जाना नहीं होता।
लोगों का कहना है कि इनायत नगर पुलिस टोल कर्मियों के प्रभाव में है जो व्यापारियों से लेकर आम जन का काम धाम पूरी तरह से ठप करने पर तुली है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी का कहना है कि मेरी ड्यूटी अयोध्या हनुमानगढ़ी पर लगी है, मामला मेरे संज्ञान में नहीं था, मैं इसलिए निरीक्षण करके कार्यवाही करता हूं।