बीकापुर । दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरा बाइक सवार हल्की चोटे होने से दुर्घटना होते ही भाग निकलने में सफल रहा। गंभीर रूप से घायल हुआ युवक कोमल सिंह पुत्र स्वर्गीय वासुदेव सिंह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मलेथू कनक गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 26 वर्ष की है। दुर्घटना शनिवार की शाम करीब 7ः00 बजे बीकापुर इनायतनगर नगर मार्ग पर मलेथू कनक रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहे दो तेज रफ्तार में बाइक सवार अचानक संतुलन बिगड़ जाने से टकरा गए ।जोरदार टक्कर से बाइक सवार कोमल सिंह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के पटरी पर जा गिरा ।जबकि दूसरा बाइक सवार हल्की छोटे होने से दुर्घटना के बाद बाइक लेकर भाग खड़ा हुआ। दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए कोमल सिंह को बीकापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद गहन इलाज के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। दुर्घटना की खबर मिलने पर मलेथू कनक गांव के तमाम युवक बीकापुर सीएचसी परिसर पहुंच गए ,और युवक की हालत देखकर हंगामा काटने लगे। हंगामा करने वाले युवक गाली गलौज करते हुए टांका और ब्लीडिंग की बात कहकर एम्बुलेंस के न पहुंचने का आरोप जड़ रहे थे। हंगामे से बिगड़े माहौल को देख कर सीएचसी प्रशासन ने बीकापुर कोतवाली को सूचना देकर घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर बीकापुर कोतवाली से पुलिस टीम बीकापुर सीएचसी पहुंची किंतु तब तक हंगामा करने वाले युवक सीएचसी से जा चुके थे। गंभीर रूप से घायल कोमल सिंह के सिर में गहरी चोटें आई हैं।
दो बाइकों की टक्कर में एक गम्भीर
8
previous post