-गरीब, मजदूर किसानों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है भाजपा सरकार : दान बहादुर सिंह
अयोध्या। समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी पर शिक्षक सभा की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आहुत की गयी, जिसका संचालन महासचिव डॉ. घनश्याम यादव ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में पारसनाथ यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए पारसनाथ यादव ने कहा ‘‘शिक्षक सभा नेताजी मुलायम सिंह यादव के नाम पर जो सम्मान प्रदान करती है इसके लिए दान बहादुर सिंह एवं उनकी पूरी कमेटी तथा सम्मान संस्थापक तेज नारायण पाण्डेय बधाई के पात्र हैं क्योंकि शिक्षक सभा बिना किसी भेदभाव के योग्य शिक्षकों का चयन करती है।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रकोष्ठ अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा वर्तमान सरकार पूरी शिक्षा व्यवस्था को निजी क्षेत्र को सौंप कर गरीब मजदूर किसानों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। बैठक में 4 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाले ‘‘मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान 2025’’ के लिए ग्यारह सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया। जो प्राप्त बायोडाटा के माध्यम से पांच योग्य शिक्षक/शिक्षिकाओं का चयन करके, जिलाध्यक्ष को रिपोर्ट सौपेंगी। चयन समिति में डॉ. घनश्याम यादव, विमल सिंह यादव, तहसीलदार सिंह, दल सिंगार गौड, आनन्द शुक्ला, डॉ० हनुमान प्रसाद मिश्र, सन्त प्रसाद मिश्रा, सुरेश कुमार, जे पी चौरासिया, प्रभाकर सिंह एवं प्रदीप कुमार तिवारी है।
शिक्षक/शिक्षिकायें अपने बायोडाटा व्हाट्सप नम्बर-9415716324 पर भी भेज सकते है। बैठक को विमल सिंह यादव, रामकैलाश यादव, अवनीश प्रताप सिंह, रमेश सिंह, दल सिंगार गौड, जय प्रकाश चौरसिया, जगप्रसाद यादव, रामचेत यादव, रणधीर सिंह, प्रदीप तिवारी एवं अनिल मिश्र ने भी सम्बोधित किया। आज की बैठक में समाजवादी शिक्षक सभा में चन्द्रभान यादव को जिला उपाध्यक्ष तथा कौशलेन्द्र सिंह को जिला सचिव के रूप में मनोनीत किया गया और उन से पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार की अपेक्षा की गयी। बैठक में संजय तिवारी, दिनेश कुमार तिवारी, मो0 आलम, तहसीलदार सिंह, श्री नारायण द्विवेदी, विजय यादव तथा अशोक कुमार साहनी भी उपस्थित रहे।