-छह घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
अयोध्या। अलग-अलग सड़क हादसों में बिहार प्रान्त निवासी के अधेड़ की मौत हुई है,जबकि कुल छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने और मामले की जाँच-पड़ताल में जुट गई है।
शनिवार की रात प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूराकलंदर थाना के अरुवावां गाँव में अयोध्या से प्रयागराज की ओर जा रही एक ट्राला ट्रक और अयोध्या की ओर आ रही स्कार्पियो की टक्कर हो गई। बिहार प्रान्त निवासी एक परिवार अपनी स्कार्पियो वाहन से सुल्तानपुर से अयोध्या की ओर आ रहा था। भिंड़त इतनी जोरदार हुई कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन ट्राला ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो सवार चार घायलों को एंबुलेंस की मदद से जला अस्पताल भेजवाया। जिला अस्पताल लाए जाने पर डाक्टर ने राम अवतार उर्फ़ नीरज (50) निवासी बोकारो जिला बक्सर,बिहार को मृत घोषित कर दिया।
जबकि राम अवतार की पत्नी अर्चना कुमारी (41) तथा पुत्र यशराज (17) हाल पता आशियाना फेज दो पुष्पांजलि आपर्टमेंट थाना आशियाना जिला पटना,बिहारऔर वाहन के चालक राजा पुत्र विदेशी राम निवासी बेरवाघाट जिला बक्सर,बिहार को इलाज के लिए भर्ती किया है। वहीं लखनऊ हाइवे पर रौनाही थाना क्षेत्र में कांटा चौराहे के पास 45 वर्षीय एक युवक गंभीर घायल हाल में मिला, जिसको एनएचएआई एंबुलेंस के ईएमटी हुकुम सिंह ने बेहोशी हाल में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से ऐसा कुछ नहीं मिला,जिससे उसकी पहचान हो सके।
जेब में सिगरेट और पान मसाला के खाली पाउच मिले हैं। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अमौना सूबेदार का पुरवा निवासी बुजुर्ग महिला राज कुमारी (55)पत्नी पत्नी स्व.रामलाल को उसके बेटे कर्मवीर ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है। उधर रामपथ पर नगर कोतवाली के साहबगंज क्षेत्र में एक कार से मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और वाहन समेत मौके से भाग निकला।
हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई तथा युवक अभिषेक प्रकाश (21) पुत्र सत्य प्रकाश निवासी अमानीगंज गुरुद्वारा कोतवाली नगर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।