-रौनाही पुलिस ने 10 हजार के इनामियां आशिफ को किया गिरफ्तार
अयोध्या। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के अभियान के तहत गुरुवार को 10000 का इनामिया अभियुक्त मोहम्मद आसिफ कुरैशी पुत्र अब्दुल क्यूंम पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अयोध्या को मिलाकर लगभग आधा दर्जन संगीन अपराधों में अभियुक्त ठहराए गए फरार चल रहा आसिफ ग्राम बाबागंज घूंघटेहार थाना घूंघटेहार जनपद बाराबंकी निवासी है।
जिसका हाल पता उदयगंज थाना हुसैनगंज लखनऊ बताया जाता है। अयोध्या बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया गया। यह अभियुक्त पहले भी जेल जा चुका है और इसके नाम आधा दर्जन से ज्यादा मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया की गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के पास से अभियोग से संबंधित मृतक का मतदाता पहचान पत्र सहित कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं। प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह उप निरीक्षक कमल सिंह, निरीक्षक अब्दुल रहमान इंद्रेश कुमार आदि की टीम द्वारा की गई इस गिरफ्तारी से पुलिस महकमा गदगद है।