अयोध्या। शहीदे आजम भगतसिंह की जयंती पर नगर निगम प्रांगण तक क्रांतिकारी मार्च निकाल कर गगन भेदी इंकलाबी नारे इंकलाब जिंदाबाद, शहीद भगतसिंह जिंदाबाद, साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, शहीदों के अरमानों को,मंजिल तक पहुंचाएंगे,आदि नारे लगाते हुए पूजा श्रीवास्तव और मालती तिवारी के नेतृत्व में मार्च प्रतिमा पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। मार्च में मुख्यरूप से ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे।
शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ लेखक डॉ आरडी आनंद ,बीएसएनएल यूनियन के प्रांतीय नेता कॉम तिलक राज तिवारी, कवियत्री पूजा श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव ,युवा कवि रविन्द्र कबीर,लेखक अखिलेश सिंह,महावीर पाल,मालती तिवारी सहित अन्य साथियों ने किया।उसके बाद सभा ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई ।
चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ शहीद भगतसिंह आजादी के आंदोलन का बिगुल फूंकते हुए देश को इस उद्देश्य के साथ फांसी के फंदे को चूमा कि आजादी के बाद में मानव द्वारा मानव का शोषण नहीं होगा,अमीर गरीब की खाई नहीं होगी, समानता होगी,सबको जीने का अधिकार मिले ,लेकिन आजादी के इतने सालों के बाद भी बेरोजगारी,मंहगाई, महिला हिंसा,अशिक्षा, भ्रष्टाचार लूट में बेतहाशा वृद्धि हुई है।इसलिए क्रांतिकारियों की शहादत का सपना अभी अधूरा है।
बीएसएनएल यूनियन के प्रांतीय नेता कॉम तिलक राज तिवारी ने कहा कि अभी शहीदों का सपना अधूरा है।हम सबको एकजुट होकर उनके उद्देशों को लेकर जनता तक जाना ही होगा। इनकमटैक्स यूनियन के नेता राजकुमार मिश्रा,महावीर पाल,अखिलेश सिंह,शिवांगी नंदा,नीतू मिश्रा,बृजेश श्रीवास्तव रीना शर्मा ने भी संबंधित किया।
मालती तिवारी ने क्रांतिकारी गीत सुनाते हुए कहा कि आज शहीदों के उद्देशों को आम जनता तक ले जाकर उनको जागरूक करना होगा। युवा कवि कबीर ने क्रांतिकारी कविता सुनाया। कार्यक्रम में सैकड़ों साथी मौजूद थे।